रायपुर

नाला में नवजात शिशु का शव मिला, जांच
01-Feb-2021 5:38 PM
नाला में नवजात शिशु  का शव मिला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित  चूनाभट्ठी नाला (गुढिय़ारी) में आज सुबह एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। करीब 8 महीने के इस बच्चे का शव कहीं से बहकर यहां तक पहुंचा था। गंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। 
बताया गया कि चूनाभट्ठी बस्ती के कुछ लोग आज सुबह नाला पास पहुंचे, तब उनकी नजर नवजात शिशु के शव पर पड़ी। सूचना पर गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे के परिजनों का तुरंत पता नहीं चल पाया। 
पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया है। दूसरी तरफ उसके परिजनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट