रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में व्यापारी विकास पैनल के पंच कमेटी की रविवार को बैठक हुई, बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि विकास पैनल, एकता पैनल का समर्थन कर सकती है।
हालांकि बैठक में विकास पैनल के पंच कमेटी को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। पंच कमेटी अपना निर्णय शीघ्र ही देंगे। व्यापारी विकास पैनल के कार्यक्रम में पंच लोकेश कांवडिय़ा, धरम भंसाली, रंजीत सिंह वालिया थे। चुनाव संचालक गुरजीत सिंह संधु और अनिल पटेरिया मौजूद थे। इसके अलावा उरला एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज तापडिया, अजय बंजारी, नंद किशोर अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र चंद्राकर, पवन मोहता, जसपाल साहनी और राजेश चौधरी विशेष भी थे।
विकास पैनल के अध्यक्ष यूएन अग्रवाल से एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के प्रमुख लोगों ने संपर्क किया है, और मिलकर चुनाव लडऩे का आग्रह किया है। विकास पैनल के नेताओं का मानना है कि त्रिकोणीय चुनाव की स्थिति पैदा करने के बजाय किसी एक के साथ मिलकर लड़ा जाए। किसी एक पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर विकास पैनल अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है।
दूसरी तरफ, जय व्यापार पैनल ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी जिलों में पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर उपाध्यक्ष और मंत्री पद के उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। जय व्यापार पैनल से अध्यक्ष उम्मीदवार अमर पारवानी जिलों का दौरा कर रहे हैं। हालांकि पैनल के लोग रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया है। क्योंकि इन्हीं जगहों पर सबसे ज्यादा वोटर हैं। इसी तरह एकता पैनल से अध्यक्ष उम्मीदवार योगेश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हैं। तीन या चार तारीख को उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। बहरहाल, चुनावी माहौल गरमा रहा है।