रायपुर

दोस्त की 10वीं पुण्यतिथि पर 61 यूनिट रक्तदान
30-Jan-2021 6:35 PM
दोस्त की 10वीं पुण्यतिथि पर 61 यूनिट रक्तदान

रायपुर, 30 जनवरी। द सपोर्टिंग हैंड द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने मित्र स्व.प्रतीक बरडिया की 10वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 61 यूनिट रक्तदान किया गया।  संस्था के अधिकांश सदस्य होली हार्ट्स स्कूल में स्व.प्रतीक के मित्र थे। युवक-युवतियोंं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। स्कूल के संचालक एसपी सिंह ने द सपोर्टिंग हैंड शिविर और पूर्व में किए गाए कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि यह उनकी स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है कि विद्यार्थी समाजसेवा कर रहे हंै।
 


अन्य पोस्ट