रायपुर

नेहरु युवा केंद्र की बैठक में कार्ययोजना तय की गई
28-Jan-2021 7:28 PM
नेहरु युवा केंद्र की बैठक  में कार्ययोजना तय की गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी।
 बी.सी साहू, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र रायपुर द्वारा जिला युवा सलाहकार समिति की विगत दिवस नेहरू युवा केन्द्र  जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक  में वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर, बीसी साहू कहा कि इसके द्वारा युवाओं को अधिक से विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाना चाहिए। जिससे कौशल विकास करके रोजगार प्राप्त करने में सहायक हो। उन्होंने अन्य विभागों के साथ समन्वय कर सुचारू रूप से कार्य करने एवं युवाओं को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। 

बैठक के दौरान जिला युवा समन्वयक अर्पित तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 15 से 21 वर्ष के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाता है। कोरोना के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क का वितरण, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, हेण्ड सेनेटाईजर तथा विभिन्न स्थानों पर कोरोना की जानकारी के लिए दीवार लेखन एवं बैनर लगाने का कार्य किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं गतिविधियों से जोडऩे के लिए सुझाव दिए गए। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कौशल विकास केन्द्र, समाज कल्याण, एनएसएस, डीएसडीए, युवा कल्याण, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं युवा मंडल सदस्य भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट