रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। सरस्वती नगर और आजाद चौक इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश और शराब के लिए पैसों की मांग को लेकर गाली गलौज मारपीट की घटना सामने आई है। इस बीच आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में धारा 296, 351-2, 119-1, 115-2,और 324 का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक बड़ा अशोक नगर गुढियारी निवासी शुभम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डेली निड्स का दुकान का संचालन करता है। 16की रात मं अपनी दुकान बंद कर कार से दोस्त अविनाश कोसले के साथ कोटा गया था। दुकान में सिगरेट लेकर वापस घर जा रहे थे तभी रात11बजे जगन्नाथ चौक के पास आकाश बंगाली मिला जो पूर्व में मंजित के साथ हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं किसी चीज से मारपीट किया।,इस हमले में दोनों को गंभीर चोट आई। साथ ही आकाश बंगाली ने कार में तोडफ़ोड़ भी की।
उधर आजाद चौक राखी नगर समता कालोनी निवासी ई रिक्शा चालक दिनेश से 18 की रात शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना करने की बात पर विवाद हो गया।
दिनेश ने बताया कि रविवार रात रेल्वे स्टेशन से ई रिक्शा से अपने बहन दमांद के साथ लाखे नगर जय माता दी भोजनालय खाना लेने जा रहे थे। तभी कारी तालाब गेट के पास उसने अपनी रिक्शा रोककर गुटखा लेने रूका था, तभी रिहान खान उर्फ कालू उसके पास आकर शराब पीने के लिए पैसों की मांगा करने लगा। जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी धारदार नुकीले चीज से मेरे पीठ मे मारकर चोट पहुचाया। घायल का एम्स में इलाज कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


