रायपुर

शहीद पाण्डेय वार्ड में 8 नए कार्यों का भूमिपूजन
20-Jan-2026 6:32 PM
शहीद पाण्डेय वार्ड में 8 नए कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जनवरी। दक्षिण विधानसभा के शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड 62  में विधायक सुनील सोनी और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने संजय नगर शिव मंदिर बकरा मार्केट के समीप नए विकास कार्यों का श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। इनमें अधोसंरचना मद के 1 विधायक निधि के 5, प्रभारी मंत्री निधि के 1, सांसद निधि के 1 कुल 8  नये  कार्यों को कुल 52 लाख 60 हजार रू. की  लागत से होंगे।

श्रीमती चौबे ने  जोन अभियंता  को तत्काल कार्यारंभ करवाकर गुणवत्ता सहित सतत मॉनिटरिंग कर तथ समय सीमा में नये विकास कार्य जनहित में पूर्ण करवाने निर्देशित किया है।

 विधायक  सोनी ने कहा कि हम नगर निगम के साथ मिलकर रायपुर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि आज प्रारंभ किये गये है उनका लाभ जनता को अगले 6 माह के भीतर मिलना प्रारंभ हो जायेगा।

वार्ड 62 के अधोसंरचना मद से 5 लाख में सभी गली में सामुदायिक भवन, दक्षिण विधायक निधि से संजय नगर गार्डन का निर्माण 9 लाख में, सामुदायिक भवन निर्माण धनगर गडरिया समाज इंदिरा नगर संजय नगर फिल्टर प्लांट के पास 9 लाख 80 हजार रू में वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य इंदिरा नगर संजय नगर में 9 लाख 80 हजार में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख में प्रभारी मंत्री निधि से गोंडवाना भवन टिकरापारा परिसर में श्रमिको हेतु शेड निर्माण 5 लाख में और रायपुर लोकसभा सांसद निधि मद से रावणभाठा रिंग रोड संजय नगर सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5 लाख में इस प्रकार 8 विविध कार्य शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड में कुल 52 लाख 60 हजार की लागत से शीघ्र किये जायेंगे।


अन्य पोस्ट