रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल जारी रही। सोना जहां डेढ़ लाख को पार कर 153800 रूपए तोले पर बिका वहीं चांदी 321000 रूपए किलो रही। इससे पहले सोमवार को चांदी 302000 एवं सोना 148500 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।इस उछाल पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहा कि इसका मुख्य कारण जियो पोलिटिकल तनाव, अमेरिका का यूरोपीय देशों पर टैरिफ , अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की संभावना के साथ चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिजिकल कमी। इस वजह से स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना चांदी में निवेश कर रहे हैं। यदि अंतराष्ट्रीय तनाव इसी तरह बढ़ता रहा तो भाव में और वृद्धि की संभावना है। इससे पहले चांदी 1 अप्रैल 2025 को 100000 रुपए 12 दिसंबर 2010 00 एवं 19 जनवरी को 302000 प्रति किलोग्राम हो गई । अर्थात 8 माह में 300त्न की वृद्धि दर्ज की गई।


