रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। पंडरी इलाके में फर्जी आरटीओ ई-चालान के नाम पर श्रम विभाग के अधिकारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर ठगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी आरटीओ ई-चालान की एपीके फाइल के जरिए मोबाइल हैक कर दो अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख 98 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी।
अशोका रतन निवासी करूणाकर जगन्नाथ मोहन्ती जो रायपुर में श्रम विभाग के अंतर्गत केन्द्र सरकार के अधीन कल्याण आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं, के मोबाइल पर 9 दिसंबर 2025 की शाम 8 बजे बैंक खाते से राशि कटने का मैसेज आया। निकासी स्वयं न करने पर शक होने पर उसने पास के एटीएम जाकर अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते की जांच की, जिसमें खाते से 50 हजार और 49 हजार रुपए की अनाधिकृत निकालना पाया। इसके बाद उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक खाते की जांच की, जहां से भी 99 हजार रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई। इस प्रकार उसके दो बैंक खातों से 1,98,000 रुपए किसी अनजान व्यक्ति ने निकाले थे।
ठगी होने के शक में उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन वे साइबर सेल रायपुर पहुंचे, जहां मोबाइल की तकनीकी जांच में यह सामने आया कि 6 दिसंबर 2025 को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति ने आरटीओ ई-चालान के नाम से एक एपीके फाइल भेजा था। जिसे क्लिक करने पर मोबाइल हैक किया गया। और सारी जानकारी लेकर बैंकों से पैसा निकाल लिए गए। एपीके फाइल को मोबाइल से अनइंस्टॉल किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पंडरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।


