रायपुर

सरगुजा से लेकर खैरागढ़ तक शीतलहर का यलो अलर्ट
06-Jan-2026 8:47 PM
सरगुजा से लेकर खैरागढ़ तक शीतलहर का यलो अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद  शीतलहर के रूप में वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 8 जनवरी तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ठंड का प्रकोप राज्य के उत्तरी के साथ मध्य हिस्से में होगा। इनमें सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर,कोरिया, एमसीबी, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, केसीजी, राजनांदगांव दुर्ग बालोद कवर्धा,एमएमए, बेमेतरा के एक दो इलाके में शीतलहर चलेगी।

 इस दौरान आज और कल

कोरिया, एमसीबी सरगुजा सूरजपुर, जशपुर,बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़,सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, सारंगढ़,जीपीएम के एक दो  इलाकों में घने कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सरगुजा में रात का तापमान 3.8, सूरजपुर 4.2, बलरामपुर 2.6,कोरिया 5, मुंगेली 5.1, कोरबा 9, बिलासपुर 10.3, रायपुर 11, दुर्ग 7.4,  राजनांदगांव 10.4 दुर्ग बालोद 10.6, कवर्धा, एमएमए, बेमेतरा 9.3, बस्तर 10.8, दंतेवाड़ा 7.7, सुकमा 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट