रायपुर

महाराजबंध एसटीपी निर्माण में देरी पर बिफरी महापौर
06-Jan-2026 7:38 PM
महाराजबंध एसटीपी निर्माण में देरी पर बिफरी महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। महापौर मीनल चौबे ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मंगलवार को महाराजबंध एसटीपी का कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने के  निर्देश दिए।

उनका कहना था कि अमले की ढिलाई के कारण निर्माण में देरी से जलभराव की समस्या आ रही है। जबकि यह कार्य अनुबंध के अनुसार मार्च 2024 तक पूरा हो जाना था। मीनल ने एसटीपी प्रारम्भ होते तक तालाब किनारे एसटीपी के समीप तालाब में गन्दगी नहीं जाने देने तत्काल जाली लगवाने के  निर्देश दिए। इस दौरान महापौर मीनल ने पर्यावरण प्रेमी एनजीओ ग्रीन आर्मी  के स्वयं सेवकों के साथ तालाब की श्रमदान से सफाई का महाभियान भी देखा।  नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को नागरिकों द्वारा तालाब से बाहर निकाले गए कचरे को तत्काल उठवाने की व्यवस्था देने  निर्देश दिए।

उनके साथ जोन 5 जोन अध्यक्ष  वल्लभ अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद प्रमोद कुमार साहू सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीओओ सुश्री ऋचा चंद्राकर, जोन 6 कमिश्नर  हितेन्द्र यादव अन्य  अधिकारी ग्रीन आर्मी के  अमिताभ दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की उपस्थित रहे ।

मीनल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रारम्भ होते तक तालाब किनारे एसटीपी के समीप जाली तत्काल लगवाने के निर्देश दिए। ताकि गन्दगी तालाब के भीतर ना जाने पाए। साथ ही तालाब की विशेष सफाई अभियान चलाकर शीघ्र  करवाने के निर्देश दिए ।


अन्य पोस्ट