रायपुर
रायपुर, 27 दिसंबर। 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग लान टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया गया। कल हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुरु नारायण प्रधान डीएसपी पुलिस मुख्यालय,विशिष्ट अतिथि मुकेश पिल्लै उपस्थित थे। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक निखिल मराठे तथा टूर्नामेंट निदेशक तुषार मंडलेकर ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता इस प्रकार रहे-अंडर 12 गर्ल्स-विजेता-वान्या पुंडीर, उपविजेता-स्निजा नायर, अंडर 12 बॉयज-विजेता वेद ठक्कर, उपविजेता मालव ताम्रकार, अंडर 14 गल्र्स विजेता जान्हवी शॉ, उपविजेता वान्या पुंडीर, अंडर 14 बॉयज-विजेता एकलव्य सिंह राजपूत, उपविजेता वेद ठक्कर, अंडर 16 बॉयज (सिंगल्स)-विजेता आरिज़ खान, उपविजेता सार्थक सुंद्राणी, अंडर 18 गल्र्स-विजेता तनिश्का भटनागर, उपविजेता ईशा शर्मा।
अंडर 18 बॉयज-विजेता एमोन भट्ट, उपविजेता आरिज़ खान, मेंस सिंगल्स-विजेता एमोन भट्ट, उपविजेता शौर्य माणिक, वुमेन्स सिंगल्स-विजेता ईशा शर्मा, उपविजेता दिव्या ज्योति साहू, 35+ मेंस सिंगल्स-विजेता मनींदर अजमानी, उपविजेता बृजेश ठक्कर, 45+ मेंस सिंगल्स-विजेता हरदीप सिंह, उपविजेता अरविंदर सिंह, 55+ मेंस सिंगल्स, विजेता मोहम्मद फिरोज, उपविजेता अमरजीत चड्ढा, 35+ मेंस डबल्स-विजेता हरदीप सिंह / मनोज पटेल, उपविजेता मनीष रघानी / मुकेश पिल्लै। मिक्स्ड डबल्स-विजेता आरिज़ खान / तनिश्का भटनागर, उपविजेता तुषार मंडलेकर / शारदा भगत। अंडर 16 बॉयज डबल्स-विजेता एकलव्य राजपूत / कबीर बरसैयां, उपविजेता अमोल अग्रवाल / विहार शरण भाटिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी खिलाडिय़ों, अभिभावकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


