रायपुर

‘बार’ में पैर टकराने की बात पर मारपीट चाकू- बोतल से हमला
26-Dec-2025 9:56 PM
‘बार’ में पैर टकराने की बात पर मारपीट चाकू- बोतल से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के भीतर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के कई मामले सामने आए हैं। इस दौरान चाकू, शराब की बोतल और डण्डे से हमला हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक अज्जू देवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  रात राजेन्द्र नगर मेला गया था। वहां से लौटते समय लडक़े जबरन गली में बुलाने लगे। जिसे मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और थप्पड़ मार दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके बड़े भाई लव कुमार देवार पर अमर बाग, देवा उर्फ नेवरा सोनवानी, दुर्गेश, युवराज सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर हाथ-मुक्कों और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस घटना में लव कुमार देवार के पैर, जांघ, कुल्हे और कमर में गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खमतराई इलाके में स्थित हनी बार में 24 दिसंबर की रात शराब पीने के दौरान विवाद हो गया। गुढिय़ारी निवासी सुमित के अनुसार पैर टकराने की बात पर राहुल धरमवानी ने बीयर की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान राहुल के भाई और साथियों द्वारा भी मारपीट किए जाने का आरोप है।

 राहुल धरमवानी ने भी थाना खमतराई में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल के अनुसार चीनू शर्मा और उसके साथियों ने पहले मारपीट की, जिसके बाद बाहर निकलकर चाकू से उस पर और उसके भाई योगेश पर हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट