रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। खरोरा थाना इलाके के ग्राम भैंसा में कल रात आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। जो झगड़े में तब्दील हो इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। पीडि़त संजू नारंग निवासी ग्राम भैंसा भाठापारा ने पुलिस को बताया कि, कार्यक्रम के दौरान विक्रम यादव, तोरण यादव और अन्य लोग शराब पीकर झगड़ा करने लगे और अश्लील गालियां देने लगे। विवाद बढऩे पर विक्रम यादव ने अपने पास रखे ब्लेड से उसके बाएं सीने पर हमला कर दिया।
इस दौरान आरोपियों ने लात-घूंसे और जूते से भी पिटाई की। जिससे पीठ पर चोटें आई। बीच-बचाव करने पहुंचे गणेश यादव को भी मारपीट में चोटें आईं, जिसके सिर, दाएं गाल और हाथ में घाव हुए हैं। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पवन यादव और अन्य ग्रामीणों ने यह पूरा घटनाक्रम देखा। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम निलजा में 24 दिसंबर की रात पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने मजदूर गजेन्द्र के साथ मारपीट की। आरोप है कि मोटरसाइकिल रोककर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और डंडे से हमला किया गया। इस घटना में गजेन्द्र के कंधे, पीठ, जांघ और सिर में चोटें आई हैं। हाल के दिनों में इन कार्यक्रमों के दौरान राजधानी के उरला, पंडरी मोवा में भी हिंसक झड़पे हुई थी जिसमें दो युवकों की हत्या हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नाबालिग लडक़े ही हैं।


