रायपुर

जोगी परिवार को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि
26-Dec-2025 6:52 PM
जोगी परिवार को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।
क्रिसमस की बधाई देने कई समाज के प्रमुख और जनप्रतिनिधि जोगी निवास पहुंचे। जोगी परिवार ने और सभी को भोज पर आमंत्रित किया।  
इसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर अजय जायसवाल घनश्याम जायसवाल मनोहर तांडी संतोष गायकवाड राजू मसीह गोपाल वर्मा सुरेश नेताम महेंद्र वर्मा बादल निर्मलकर घनश्याम यादव अजय यादव सहित कई अन्य समाज के मुखिया शामिल रहे गुप्त जानकारी जेसीसी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानों नायक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी इस शादगी भोज में पूर्व विधायक डॉक्टर रेणु जोगी जेसीसी पार्टी के सुप्रीमो अमित जोगी जोगी परिवार की बहू सर्व अनुसूचित जातिसमाज के अध्यक्ष लक्ष्मण भारती भगवानों नायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद मिश्रा रत्नेश मिश्रा गौरव सिंह सारिक रईस खान नवीन अग्रवाल सत्यम डोंगरे निलेश चौहान अंकित मिश्रा मनसुख निहाल प्रशांत त्रिपाठी प्रियंका पाल आदि अनेक सक्रिय सामाजिक मुखिया पंचायत समिति शामिल रहे। 


अन्य पोस्ट