रायपुर
48 घंटे बाद भी एक भी उपद्रवी नहीं पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। बुधवार को रायपुर बंद के दौरान के मैग्नेटो मॉल में जबरदस्ती घुसने,विधि विरुद्ध भीड़ जमा करने और तोडफ़ोड़ करने को लेकर तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस स्टेशन ने अज्ञात 30 से 40 लोगों पर धारा 331-3,324-2,115-2,191-2,190 के तहत दर्ज किया है। इस घटना के 24 घंटे बाद भी एक भी उपद्रवी पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने इनमें से 5 उपद्रवियों की पहचान कर लेने और गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज करने का दावा किया है। इनके बाइक, एक्टिवा के नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है। इन्हें पकडऩे के बाद साथियों की धरपकड़ की भी बात कही है।
मैग्नेटो मॉल में सीनियर मैनेजर कुमारी नम्रता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 दिसंबर को रायपुर बंद होने से मॉल बंद था। लेकिन मॉल में क्रिसमस की डेकोरशन की तैयारी कुछ स्टाफ कर रहे थे। उसके शूटिंग के लिये कुछ कैमरा मैन भी वहां उपस्थित थे?। दोपहर करीबन 02-00 बजे अज्ञात व्यक्तियो की संख्या लगभग 30-40 थे। जो ऑरेंज कलर का स्कार्प लगाये थे। मॉल में क्रिसमस डेकोरेशन बंद करो बोलकर मॉल के बाहर में लगा सेन्?टा को तोडफ़ोडक़रने लगे। फिर उसके बाद सभी मॉल के अंदर घुसकर वहां के स्टाफ के लोगों को क्रिसमस सेलिब्रेशन, डेकोरशन बंद बोलकर धमकी देने लगे। मॉल में जो सेन्टा डेकोरेट हो रहा था उसे तोड़ा। मॉल के अंदर में स्टैन्डी, क्रिसमस के डेकोरशन का जितना भी सामान लगा था उसे तोडफोड किये है। सभी व्यक्ति अपने हाथ में लाठी हॉकी स्टीक जैसे वस्तुएं अपने पास में रखे थे। इससे मॉल के स्टाफ काफी भयभीत और डर से सहम हुए थे। अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा मॉल में जाकर तोडफोड किये है उसका सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड है। जितने भी लोग आये थे वह सभी नारेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद मेरे द्वारा थाना तेलीबांधा के पुलिस को सूचना दी गई।
इस पर थानेदार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गाडिय़ों के नंबर के आधार पर आरोपियों को पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों को आइडेंटिफाई किया जाएगा।


