रायपुर

सीएएफ भर्ती 7 वर्ष से लंबित, वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का सपरिवार पीएचक्यू के सामने प्रदर्शन
26-Dec-2025 9:57 PM
सीएएफ भर्ती 7 वर्ष से लंबित, वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का सपरिवार पीएचक्यू के सामने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में भर्ती का 7 वर्ष से इंतजार कर रहे प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को नवा रायपुर में पीएचक्यू के सामने प्रदर्शन किया। इनमें पुरूष के साथ महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। ये सभी अपने बच्चों के साथ पहुंचे। ये अपने हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे। इनका कहना है कि 2018 की भर्ती प्रक्रिया में 417 प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को 7 वर्ष से इंतजार कर रहे हैं। सरकारें बदलीं, सत्ता बदली, लेकिन  वेटिंग अभ्यर्थियों की किस्मत नहीं बदली। युवाओं से किए गए वादे कहां गए,न्याय देने के वादे कहां गए।2018 में भाजपा के रमन शासन में भर्ती शुरू हुई थी। 2019 में आई कांग्रेस सरकार ने इसे पिछली सरकार की भर्ती कहकर नियुक्ति नहीं दी।अब पुन: भाजपा सरकार बनने के बाद भी नियुक्तियां आज तक लंबित हैं।

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अब आश्वासन नहीं नियुक्ति आदेश चाहिए। इससे पहले इन लोगों ने पिछले दिनों रायपुर में गृहमंत्री के बंगले के सामने प्रदर्शन किया था।  उस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने पीएचक्यू से संबंधित भर्ती प्रक्रिया के कागजात लाने कहा था। इन्हें लेने से पूरे प्रदेश से ये अभ्यार्थी नवा रायपुर पहुंचे थे।  सभी अभ्यर्थी पीएचक्यू के सामने सडक़ पर धरने पर बैठ गए हैं।


अन्य पोस्ट