रायपुर

सीबीआई की गिरफ्त में आए 3 डाक कर्मी रायपुर कोर्ट में पेश
26-Dec-2025 9:56 PM
सीबीआई की गिरफ्त में आए 3 डाक कर्मी रायपुर कोर्ट में पेश

पहले भी एक महिला एसडीआई पकड़ी जा चुकी थी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए बीजापुर के एसडीआई समेत 3 डाक कर्मचारियों को  सीबीआई टीम आज रायपुर विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया।  बताया जा रहा है सीबीआई उन्हें रिमांड पर नहीं लेगी। ऐसे में उनका जेल जाना तय माना जा रहा है।

 इस मामले से सीबीआई की टीम ने जानकारी जगदलपुर डाक अधीक्षक ज्ञानेश मिश्रा को  अवगत करा दिया है। इसके बाद विभाग, सीबीआई से लिखित सूचना का इंतजार कर रहा है उसके बाद प्रारंभिक कार्यवाही के तहत तीनों कर्मचारियों डाक निरीक्षक,एक मेल ओवरसियर और एक जीडीएस को निलंबित किया जाएगा। वहीं मिश्रा ने सीपीएमजी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। इस संबंध में अधीक्षक मिश्रा का कहना है कि सीबीआई में शिकायत या कार्रवाई से पहले  लिखित मौखिक किसी भी रूप में विभाग के पास कोई शिकायत नहीं थी। वे स्वयं भी पिछले दिनों बीजापुर के निरीक्षण दौरे पर गए थे ,उस दौरान भी कोई जानकारी नहीं मिली।

सीबीआई की यह दूसरी धरपकड़....

हाल के महीनों में डाक कर्मियों पर सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले बलौदा बाजार में भी एक0एसडीआई और ओवरसियर को सीबीआई ने पकड़ा था। दोनों को बकायदा जेल भी हुई थी। सीबीआई की चार्जशीट के बाद भी डाक विभाग ने एक  कर्मचारी को बहाल कर दिया है। वह भी जमानत मिलने के कुछ दिनों बाद ही बहाल किया गया। जो इन दिनों  राजधानी के डाक छंटनी केंद्र में पदस्थ की गईं हैं। जबकि ऐसे मामलों में पूरी तरह से निर्दोष साबित होने और डीई उपरांत ही बहाली का प्रावधान है। इस अभूतपूर्व कार्यवाही में विभाग के परिमंडल कार्यालय और राजनांदगांव में पदस्थ दो अधिकारियों की अहम भूमिका रही है। इस मामले में बड़े लेन-देन की भी  परिमंडल कार्यालय में चर्चा रही है।


अन्य पोस्ट