रायपुर

राशन वितरण में गड़बड़ी, दो दुकानों का संचालन समाप्त, एक पर अर्थदंड
26-Dec-2025 9:49 PM
राशन वितरण में गड़बड़ी, दो दुकानों का संचालन समाप्त, एक पर अर्थदंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। रायपुर की तीन राशन दुकानों में अनियमितता पाई है। इनमें दो का संचालन बंद कर अन्य दुकानों में संलग्न किया गया है। एक अन्य राशन दुकान संचालक को 7 हजार रूपए अर्थदंड से दंडित किया गया है।

खाद्य, संचालनालय की नियमित मॉनिटरिंग टीमों ने राजधानी की  विभिन्न उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वितरण प्रक्रिया, रिकॉर्ड संधारण तथा आधार प्रमाणीकरण समेत अन्य अनियमितताएँ पाई गईं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकान संचालकों के विरुद्ध नियंत्रक प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की गई है।

खाद्य नियंत्रक, जिला रायपुर ने मां भगवती खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति, बैरन बाजार तथा  श्री जय शीतला काली खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, बढ़ईपारा से दुकान संचालन का अधिकार समाप्त कर उन्हें अन्य उचित मूल्य दुकानों में संलग्न किया गया है। इसके अतिरिक्त आईडी  दूधाधारी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक-62 को अनियमितता पाए जाने पर 7000 का अर्थदंड अधिरोपित कर कड़ी चेतावनी दी गई है।


अन्य पोस्ट