रायपुर

एबीएस क्रिकेट लीग, रायपुर/चरोदा चैंपियन
26-Dec-2025 6:43 PM
एबीएस क्रिकेट लीग, रायपुर/चरोदा चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।
आंध्र ब्राह्मण समाज (एबीएस)का सालाना क्रिकेट लीग टूर्नामेंट शुक्रवार को डब्लू आर एस कॉलोनी मैदान में खेला गया। इसमें रायपुर और चरोदा की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। बीते तीन लीग की तरह खिलाडिय़ों को 35 वर्ष से कम और अधिक दो वर्गों में बांट कर मैच खेले गए। इसमें 35 वर्ष से कम ग्रुप में एबीएस रायपुर विजेता रहा। इस वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज बी विनय कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पी अखिलेश, गेंदबाज बी विनय कुमार रहे। वहीं 35 वर्ष से अधिक ग्रुप में एबीएस चरोदा विजयी रहा। इसमें मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वी कामेश, गेंदबाज उदय किरण रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट