रायपुर

शहीद स्मारक के खाली स्थल पर शिल्प ग्राम बनाने का प्रस्ताव देगा उत्तराधिकारी संगठन
26-Dec-2025 6:42 PM
शहीद स्मारक के खाली स्थल पर शिल्प ग्राम बनाने का प्रस्ताव देगा उत्तराधिकारी संगठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।  
छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की  बैठक शहीद स्मारक भवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि शहीद स्मारक भवन परिसर के खाली विशाल स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम बनाये जाने का प्रस्ताव महापौर, कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा।

बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती बबीता नत्थानी एवं महासचिव सुनील बाजारी की उपस्थिति में हुई । इसमें प्रमुखता से विचार हुआ कि शहीद स्मारक परिसर में नगर निगम ने चौपाटी बनाने की जो योजना बनाई थी उस पर उत्तराधिकारी संंगठन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सेनानी परिवारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चौपाटी नहीं बनेगी घोषणा की थी। और खाली स्थल के  उपयोग के लिए प्रस्ताव मांगा था। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पंडरी में सिटी सेंटर मॉल के पास गरिमामय हाट बाजार की तरह उससे मिलते-जुलते कॉसेप्ट पर यहां शिल्प ग्राम निर्माण कराया  जा सकता है।इसका प्रस्ताव महापौर समेत कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शहीद स्मारक निर्माण समिति के पदेन अध्यक्ष तथा निगम कमिश्नर पदेन सचिव रहे हैं।

बैठक में निकट भविष्य में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गृह निर्माण समिति का गठन करने पर निर्णय हुआ। यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सेनानी परिवार को सदस्यों के नाम  से परिचय पत्र जारी करने की मांग राज्य शासन एवं कलेक्टर के समक्ष रखी जाए। बैठक के अंत में सेनानी परिवार के सदस्य दीपक चौबे के निधन पर मौन धारण कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

  1. बैठक में अनिल गुप्ता, अरुण दुबे, राजेन्द्र उमाठे, शैलेन्द्र राठौर, अजय जैन, सुरेश मिश्रा, मुकेश बावरिया, बसंत कश्यप, महेश दुबे, अनिरुद्ध दुबे एवं पवन कुमार सेन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट