रायपुर

मेगा हेल्थ कैंप देश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डाक्टर्स और 47 प्लस अस्पताल देंगे निशुल्क सेवाएं
17-Dec-2025 8:49 PM
 मेगा हेल्थ कैंप देश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डाक्टर्स और 47 प्लस अस्पताल देंगे निशुल्क सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 से 22 दिसंबर  तक मेगा हेल्थ कैंप आयोजित है। जहां प्रात: 9 बजे से संध्या 5 बजे तक जांच, इलाज परामर्श दिया  जाएगा। यह पांच दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर प्रदेश की जनता को समर्पित होगा, जहां देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर और 35 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पताल नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। इस मेगा हेल्थ कैंप के लिए अब तक 18 हजार से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

विगत 5 शिविर की सफलता को देखते हुए इस वर्ष 6वा शिविर का आयोजन आयोजक राजेश मुणत ने मेगा हेल्थ कैंप के पीछे अपने सेवा विजऩ को स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है।

मेगा हेल्थ कैंप 2025 का उद्घाटन गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर कल  प्रात: 11 बजे  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के करेंगे। उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, समेत सभी मंत्री  अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस मेगा हेल्थ कैंप  देशभर में प्रसिद्ध डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इनमें हृदय रोग विशेषज्ञों में डॉ. मयूर जैन ठाणे मुंबई, डॉ. रमेश कवाड़ मुंबई, डॉ. नागेश ए अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद, डॉ. राजीव गर्ग हैदराबाद, डॉ. चंद्रा मौली सिकंदराबाद और डॉ. अभिषेक साहू नागपुर छाती रोग विशेषज्ञों में डॉ. कपिल साल्गिया मुंबई और डॉ. सोमा साई किरण सिकंदराबाद  गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल गुडग़ांव दिल्ली पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल मन्नावा यशोदा हॉस्पिटल सिकंदराबाद तथा मधुमेह पैर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर डी यशोदा हॉस्पिटल सिकंदराबाद भी कैंप में मौजूद रहेंगे।

हड्डी रोग विशेषज्ञों में डॉ. मनीष जैन यशोदा हॉस्पिटल सिकंदराबाद, डॉ. धीरज कुमार मारोठी अहमदाबाद और डॉ. धीरज बातेजा गुडग़ांव दिल्ली शामिल हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञों में डॉ. प्रशांत केरकर बॉम्बे हॉस्पिटल, डॉ. आयुषी गोयल दिल्ली, डॉ. के. लाहिथा कृष्णा बैंगलोर और डॉ. भरत अशोक वासवानी यशोदा हॉस्पिटल सिकंदराबाद अपनी सेवाएँ देंगे। न्यूरोलॉजिस्ट एवं यूरोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. नीरव अनिल मेहता बॉम्बे हॉस्पिटल, डॉ. विवेक वरून दिल्ली और डॉ. अंकित गोयल दिल्ली उपस्थित रहेंगे।

प्रसिद्ध होम्योपैथिक विशेषज्ञ

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत डॉ. नितीश चंद्र दुबे दिल्ली, डॉ. राजेश मुरकुटे नागपुर, डॉ. राधिका मुरकुटे नागपुर, डॉ. पदमभानु सिंह बिहार और डॉ. अभिमन्यु पाण्डे बनारस अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।

प्रसिद्ध आयुर्वेदिक विशेषज्ञ

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत डॉ. रजीकांत पटेल गुजरात, डॉ. उदय तलहार महाराष्ट्र, डॉ. पंकज तिवारी महाराष्ट्र, डॉ. नीरज गुप्ता महाराष्ट्र, डॉ. नारायण सहारे गुजरात, डॉ. प्रशांत गुप्ता और डॉ. परमेश के.एन. हैदराबाद उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट