रायपुर

इंडियन वैल्यूअर कॉफ्रेंस कल से
17-Dec-2025 8:19 PM
इंडियन वैल्यूअर कॉफ्रेंस कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। इंडियन वैल्यूअर्स कांग्रेस  का 56वाँ संस्करण 18 से 20 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित किया गया है। यह पहला अवसर होगा जब रायपुर इस राष्ट्रीय स्तर के बौद्धिक, पेशेवर एवं नीति-संवाद आधारित सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

उद्घाटन सत्र में वित मंत्री  ओ. पी. चौधरी मुख्य अतिथि, संस्कृति मंत्री  राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे ।

कार्यक्रम की तैयारियां आयोजन समिति के अध्यक्ष  एस. के. अग्रवाल के नेतृत्व में अंतिम चरण में हैं। आईओवी रायपुर शाखा के अध्यक्ष  राजीव नूना एवं सचिव  प्रकाश अग्रवाल के साथ आयोजन समिति के  सदस्य  राकेश गुप्ता,  आनंद शर्मा,  विपिन शर्मा, डॉ. लविंदर पाल सिंह अरोड़ा एवं  हरीश पुरोहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को सफल बनाने हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


अन्य पोस्ट