रायपुर

शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार, जांच चल रही है
17-Dec-2025 8:08 PM
शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार, जांच चल रही है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। विधानसभा में बिलासपुर जिले में वर्ष 2025 की सहायक शिक्षक संविदा भर्ती को लेकर सवाल उठे। विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि बिलासपुर जिले में शिक्षकों के 55 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, विज्ञान विषय को लेकर विज्ञापन में तकनीकी त्रुटि रही, जबकि अनियमितता संबंधी शिकायतों की जांच अभी प्रक्रियाधीन है।

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रश्नकाल के दौरान बिलासपुर जिले में हुई संविदा भर्ती से संबंधित कई बिंदुओं पर स्कूल शिक्षा मंत्री से विस्तृत जानकारी मांगी। मंत्री  यादव ने लिखित उत्तर  में कहा कि  वर्ष 2025 में बिलासपुर जिले में सहायक शिक्षक संविदा के कुल 55 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। हालांकि, विज्ञापन में पदों के विवरण में विषयवार जानकारी का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया था।

मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राजपत्र दिनांक 4 मई 2023 (असाधारण) में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार सहायक शिक्षक के लिए विषय की बाध्यता से संबंधित कोई स्पष्ट नियम नहीं है। सभी नियुक्तियां भर्ती नियमों के अनुरूप की गई हैं।मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में सहायक शिक्षक की अर्हताओं के अंतर्गत विज्ञान संकाय का उल्लेख तकनीकी त्रुटिवश हो गया था। इस त्रुटि को तत्कालीन चयन समिति द्वारा शुद्धि पत्र जारी कर विलोपित किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसी कारण अभ्यर्थियों और आमजन के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।

तीसरे प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 की सहायक शिक्षक संविदा भर्ती में अनियमितता को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत की जांच फिलहाल प्रक्रियाधीन है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और निष्कर्ष सामने आ पाएंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच लंबित होने के कारण इस विषय में फिलहाल और जानकारी देना संभव नहीं है। इससे पहले विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रश्न में यह जानना चाहा कि बिलासपुर जिले में वर्ष 2025 में सहायक शिक्षक संविदा के कितने पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था और विषयवार पदों की स्थिति क्या थी। सहायक शिक्षक संविदा भर्ती 2025 के प्रभारी कौन-कौन अधिकारी थे।


अन्य पोस्ट