रायपुर
रायपुर, 17 दिसंबर। विधानसभा में आज बीएलएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने और उनकी जगह डीएलएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों की भर्ती के संबंध में सवाल पूछा गया था। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने लिखित में निकाले गए और उनकी जगह भर्ती किए गए सहायक शिक्षकों जानकारी दी ।
डी.एल.एड. योग्यताधारी शिक्षकों की पदस्थापना के संबंध में विधायक रिकेश सेन ने पूछा था कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय उपरांत बी.एड. योग्यताधारी कितने सहायक शिक्षकों को सेवा से हटाया गया ? हटाए गए बी. एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के बदले कितने डी.एल.एड. योग्यताधारी अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है? कितने सहायक शिक्षक के पद आज तक रिक्त हैं? इन पदों पर नियुक्ति कब तक की जाएगी ?
मंत्री यादव ने लिखित में बताया कि राज्य में उच्चतम न्यायालय के निर्णय उपरांत कुल 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सेवा से हटाया गया है। 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के बदले 1319 डी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। 1302 पद रिक्त है। जिनमें भर्ती के लिए समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।


