रायपुर
धर्मांतरण विधेयक अब बजट सत्र में
17-Dec-2025 8:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। प्रदेश में धर्मांतरण रोकने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश नहीं किया जा रहा है। अब यह विधेयक फरवरी में होने वाले बजट सत्र में पेश और पारित किया जाएगा। विधेयक पेश करने संबंधी सूचना
गृहमंत्रालय ने मंगलवार तक विधानसभा सचिवालय को नहीं दी है। और बुधवार को शीतकालीन सत्र का अवसान हो रहा है। यह विधेयक मानसून सत्र में भी पेश नहीं किया जा सका था।
सूत्रों के मुताबिक विधेयक के प्रारूप में कभी कई प्रावधान जोडऩे शेष होने के कारण अभी विधेयक को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह विधेयक पेश नहीं किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


