रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को सत्य की जीत बताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को देश भर में भाजपा के विरोध में प्रदर्शन किया। राजधानी में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रजबंधा मैदान स्थित एकात्म परिसर के घेराव की कोशिश की। पूर्व में यह घेराव ठाकरे परिसर के लिए तय की गई थी।
कांग्रेसजन पहले पंडरी पुराने बस स्टैंड परिसर में एकत्रित होने के बाद रैली के रूप में एकात्म परिसर के लिए रवाना हुए। अभी ये , खालसा स्कूल रोड के पास बड़े बड़े बैरिकेड के पास पहुंचे थे कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। दोनों पक्षों में जमकर झूमा झटकी हुई। इसी दौरान कांग्रेसी पहला बैरिकेड तोडऩे में सफल रहे। यहां बने मंच पर बैज बघेल और अन्य नेताओं ने सभा ली। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह,भाजपा नेताओं और केंद्रीय जांच एजेंसियों को खूब कोसा।
भाजपा नेताओं ने भी की बड़ी तैयारी
इधर कांग्रेसियों से निपटने भाजपा ने भी एकात्म परिसर में बड़ी तैयारी की थी। सौ से अधिक शहर जिला भाजपा नेता परिसर के गेट पर खड़े होकर उनका इंतजार करते हुए कांग्रेस सोनिया राहुल के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
अविलंब आइए, पवित्र जगह है- बजाज
कांग्रेस द्वारा एकात्म परिसर के घेराव की घोषणा के परिपेक्ष्य में प्रदेश कार्यकाल मंत्री अशोक बजाज ने अपने एक्स पोस्ट में कांग्रेसियों को आमंत्रित किया। बजाज ने कहा आइए ! अविलंब आइए, पवित्र जगह है. शायद ज्ञानचक्षु खुलेगा, मन:स्थिति बदलेगी, हृदय परिवर्तन होगा। इसे उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं दीपक बैज को भी टैग किया है।


