रायपुर

धान खरीदी पर काम रोको प्रस्ताव लाएगा विपक्ष
14-Dec-2025 8:14 PM
धान खरीदी पर काम रोको प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कल सोमवार को विपक्ष हमलावर रूख के साथ सदन में प्रवेश करेगा। विपक्ष ने धान खरीदी को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश करेगा। इसकी सूचना कल कार्रवाई  शुरू होने से 4 घंटे पहले देगा।

विधानसभा के 19 दिसंबर तक चलने वाले 5 दिवसीय सत्र के दौरान   18 दिसंबर को अवकाश रहेगा। 19 को वंदेमातरम पर विशेष चर्चा होगी। इस सत्र के लिए  सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने इस बार 628 सवाल लगाए हैं।इनमें तारांकित प्रश्न 333 है? इसके अलावा राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर 48 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी गई हैं। विपक्ष ने सत्र के तीनों दिनों के लिए स्थगन के मुद्दे तय कर लिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक कल प्रदेश में धान खरीदी में बदहाली को लेकर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आएगा। वहीं अगले दिन नई गाइडलाइन दरों और कानून व्यवस्था पर भी स्थगन के जरिए सरकार की घेराबंदी की रणनीति है। पहले दिन रविवार को छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा हुई।विपक्ष याने कांग्रेस ने पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

चंदखुरी में एक हफ्ते के भीतर भगवान राम की नई मूर्ति लगेगी- मंत्री

रायपुर, 14 दिसंबर। विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने  चंदखुरी स्थित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बदलने का मुद्दा उठाया।  चंद्राकर ने कहा कि, विधानसभा में मूर्ति बदलने की घोषणा की गई थी, लेकिन दो साल बाद भी भगवान राम की मूर्ति नहीं बदली गई। इस सवाल का जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि, चंदखुरी में एक हफ्ते के भीतर भगवान राम की नई मूर्ति लगेगी।

 विधानसभा,19 को होगी वंदेमातरम पर विशेष चर्चा

रायपुर, 14 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर विशेष चर्चा होगी। आज पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने इसका प्रस्ताव पेश किया। इस पर अध्यक्ष रमन सिंह ने अनुमति देते हुए 19 दिसंबर का दिन तय किया।

जब सदन में गूंजा म्याऊं म्याऊं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में घुस आई बिल्ली ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह बिल्ली उस वक्त घुस आई जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विजन डाक्यूमेंट पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। तभी बिल्ली सत्ता पक्ष की दीर्घा के ऊपर से म्याऊं म्याऊं करने लगी। पहले तो भाजपा विधायकों ने किसी का रिंग टोन समझा। जब बिल्ली की आवाज फिर गूंजी तो स्पीकर समेत सभी  मंत्री, विधायक, और अफसरों का ध्यान दीर्घा की तरफ गया। जैसे-जैसे मंत्री का वक्तव्य आगे बढ़ता गया, उसी तरह बिल्ली की आवाज भी तेज होती गई। यह दृश्य देख वहां मंत्री, और बाकी सदस्य हंस पड़े।

विपक्ष की गैर मौजूदगी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- केदार

रायपुर, 14 दिसंबर। संसदीय मंत्री केदार कश्यप ने शीत  सत्र के पहले ही दिन सदन में हो रही अंजोर विजन-2047 की चर्चा में विपक्ष की गैर मौजूदगी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। श्री कश्यप ने कहा कि विपक्ष ने सत्र के पहले ही दिन बहिष्कार करके अपनी मानसिकता का परिचय दे दिया है कि छत्तीसगढ़ के प्रति कांग्रेस की कोई सोच नहीं है।

 कश्यप ने कहा कि कांग्रेस इससे पहले भी  हर मौकों पर चर्चा और कार्यक्रमों का बहिष्कार करती रही है। सेंट्रल विस्टा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, जैसे कार्यक्रमों का बहिष्कार करके कांग्रेस ने यही सिद्ध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत-2047 के जिस विजन के साथ काम कर रहे हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार उसी विजन के साथ विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के परिप्रेक्ष्य में सदन में चर्चा कर रही है तो उसमें विपक्ष की भागीदारी आवश्यक थी, लेकिन विपक्ष अपने इस छत्तीसगढ़ को आज भी एक विकसित राज्य के रूप में नहीं देखना चाहता।

वनमंत्री  कश्यप ने नए विधानसभा भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसआईआर के मद्देनजर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस के समूचे सत्ता-काल में वोट चोरी के जितने आरोप लगे, उनको कांग्रेस आज तक किसी भी मंच पर असत्य साबित नहीं कर पाई है।

आज जब देश की जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी है और जन-आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त हो रहा है, तब कांग्रेस प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री साय के विरुद्ध विष वमन कर रही है और घुसपैठियों व अलगाववादियों के पक्ष में खड़े होकर वोट चोरी का मिथ्या आरोप लगाकर प्रलाप कर रही है।


अन्य पोस्ट