रायपुर

रायपुर आ रहे जगदलपुर के कारोबारी के 29 लाख पार
14-Dec-2025 8:13 PM
 रायपुर आ रहे जगदलपुर के कारोबारी के 29 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। राजधानी आ रहे जगदलपुर के सराफा कारोबारी से बस में 29 लाख की उठाईगिरी हो गई। यहां मिली जानकारी अनुसार व्यापारी जगदलपुर से मनीष ट्रैवल्स की बस में बैठकर रायपुर जा रहा था। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा थैला उठाकर भाग निकले। व्यापारी का नाम मोती लाल जैन आज (रविवार) सुबह थैले में कैश लेकर रायपुर आ रहा था। इसी दौरान कांकेर के माकड़ी ढाबे के पास उसने बस में थैला रखा और बाथरूम चला गया। इसी दौरान मौका पाकर चोर ने थैला पार कर लिया। कारोबारी की रिपोर्ट पर माकड़ी पुलिस अपराध  दर्ज कर  जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट