रायपुर

विकास में क्षेत्रीय असंतुलन होगा तो 2047 का लक्ष्य पाना बहुत कठिन होगा- धर्मजीत सिंह
14-Dec-2025 8:12 PM
विकास में क्षेत्रीय असंतुलन होगा तो 2047 का लक्ष्य पाना बहुत कठिन होगा- धर्मजीत सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट की चर्चा में भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि 2047 में विकसित छत्तीसगढ़ कब होगा जब सारे क्षेत्र विकसित होंगे। बिलासपुर एक बहुत प्रमुख केन्द्र है। वहां हाईकोर्ट है, कोल इंडिया, रेलवे जोन, एनटीपीसी का संयंत्र है लेकिन प्लेन सर्विस बिल्कुल नहीं है। पिछली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किया था। हवाई अड्डे के पास 11 सौ एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय के पास है। राज्य सरकार 50 करोड़ दे दे तो हवाई पट्टी का विस्तार होकर बड़े जहाज भी आ सकेंगे। सरकार दे दो विमान सेवाएं बढ़ेंगी। यह क्षेत्रीय अंसतुलन को दूर करेगा। विकास में क्षेत्रीय असंतुलन होगा तो 2047 पाना बहुत कठिन होगा। नक्सली मुद्दे पर सिंह ने कहा कि जेएनयू के हिड़मा समर्थकों को छत्तीसगढ़ बुलाएं। उन्हें बस्तर ले जाकर असल स्थिति दिखाई जाए। सिंह ने कहा कि नक्सली हिड़मा और बसवराजू की क्रूरता का जिक्र करते हुए ऐसे नक्सली समर्थकों को बस्तर भ्रमण कराने की मांग की, जिससे उनको नक्सलियों के द्वारा किए अत्याचार का पता चल सके।

इसके साथ ही विधायक धर्मजीत  ने विधायक निधि 10 करोड़ करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने विधायक निधि बढ़ाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भी क्रांतिकारी कदम उठाते हुए विधायक निधि में बढ़ोतरी करे. इसके साथ उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी से काम करवाने निधि बढ़ाने की मांग की।

विपक्ष के बहिष्कार पर भाजपा के ही सुशांत शुक्ला ने कहा कि विधर्मियों के खाते में धर्म का काम नहीं आता।


अन्य पोस्ट