रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डाक्यूमेंट-2047 की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाना बंद करे।
नेता प्रतिपक्ष ने एक बयान में कहा कि विजन डाक्यूमेंट ग्रीन स्टेट बनाने की बात कही गई है। ग्रीन स्टेट कैसा बनेगा, जब आप अपने मित्रों को हसदेव अरण्य का जंगल सौंपकर पेड़ काट रहे हैं। ग्रीन स्टेट कैसे बनेगा, जब आप बस्तर के जंगलों को साफ करने का इरादा रखते हैं। ग्रीन स्टेट कैसे बनेगा, जब आप गांव के छोटे-बड़े झाड़ी-जंगल को काट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब किसान, जवान सभी परेशान हैं। भाजपा सरकार वर्तमान नैतिक जिम्मेदारी में फेल है। किसान टोकन सिस्टम से, बिजली की बेतहाशा वृद्धि और जमीन की गाईडलाईन की वृद्धि से जनता परेशान है। इन सबको देखते हुए हमने सदन की कार्रवाई के बहिष्कार का निर्णय लिया है।


