रायपुर

सिलतरा में 18 मोबाइल फोन चुराने वाले आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार
14-Dec-2025 8:11 PM
सिलतरा में 18 मोबाइल फोन चुराने वाले आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। लाखों रूपए कीमत के मोबाईल फोन चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों ने गोंदवारा स्थित दुकान से मोबाईल फोन चुराकर ओडिशा फरार हो गए थे। वे उड़ीसा एवं महाराष्ट्र के मूल  निवासी हैं यहां किराए के मकान में रह रहे थे। इनसे 18 स्मार्टफोन तथा 01  की-पैड मोबाईल फोन जब्त किया गया । इनकी कुल कीमत  लगभग 3 लाख रूपए है।

 हेमंत वर्मा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिलतरा स्थित पुराना बस स्टैण्ड अटल व्यवसायिक परिसर कॉम्पलेक्स स्थित दुकान नम्बर 08-09 में मोबाईल शॉप का संचालन करता है।  27 नवंबर को दोपहर लगभग 3 बजे अपनी दुकान को बंद कर अपने परिवार के शादी में सम्मिलित होने ग्राम बासीन दुर्ग गया था।  28 की  सुबह 09.00 बजे जब अपने दुकान को खोलकर अंदर गया तो देखा की रेक के उपर रखा कई नग मोबाईल नही थे। आसपास देखा तो दुकान के पीछे  दिवाल में बडा सा गोल आकार का होल बना था। तथा दुकान में रखे लाखों रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियो के मोबाईल फोन नहीं थे। धरसींवा पुलिसधारा 331(4), 303 दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी इसी दौरान  आरोपियों के उड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश राज्य के सरहद के पास होने की जानकारी मिली । वहां गई पुलिस टीम ने भगतराम डोंगरी उर्फ रवि तथा मुशीर खान को पकड़ा । दोनों ने  चोरी स्वीकार किया। वे दोनों पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुके है।


अन्य पोस्ट