रायपुर

लूट की 3 वारदात करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार
14-Dec-2025 8:11 PM
लूट की 3 वारदात करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफतार किए गए हैं। इनमें 3 नाबालिग भी हैं

थाना गंज क्षेत्र से होण्डा साईन मोटर सायकल एवं थाना खम्हारडीह क्षेत्र से मोबाईल फोन लूट की 2 घटनाएं कर फरारी काट रहे थे। इनसे 2  मोबाईल फोन 2 मोटर सायकल तथा चाकू  जब्त किया गया।

 देवीलाल तेली ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 11 दिसंबर को मोटर सायकल सी जी 04 एल यू 0793 से अपने साथी आनंद कटरे के साथ जा रहा था। इसी दौरान तेलघानी नाका चौक पास तीन चक्का मोटर सायकल में सवार तीन लडके आये जो प्रार्थी व उसके साथी को बेवजह गाली गलौच देने लगे, जिन्हें गाली देने से मना करने पर तीनों विवाद कर प्रार्थी के मोटर सायकल का चाबी निकाल लिये तथा अपने पास रखें चाकू से दोनों को डरा धमकाकर प्रार्थी की उक्त मोटर सायकल को लूट कर ले गए ।  गंज पुलिस ने धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 रवि यादव ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  12 दिसंबर को अपने मोबाईल फोन से बात करते पैदल जा रहा था, दोपहर करीबन 4 बजे भवानी नगर शमशान घाट के पास पहुंचा था, उसी समय उसके पीछे की तरफ से होण्डा साईन मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी के हाथ से उसके मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये।

पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सत्यम शुक्ला को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी तरूण बघेल एवं एक अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, कि साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी तरूण बघेल एवं 3 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया।

थाना गंज के प्रकरण का आरोपी सत्यम शुक्ला एवं थाना खम्हारडीह का आरोपी रूपेश यादव दोस्त है। आरोपी सत्यम शुक्ला द्वारा गंज क्षेत्र से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की गई होण्डा शाईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलयू 0793 को अपने दोस्त आरोपी रूपेश यादव को चलाने हेतु दिया गया था। आरोपी रूपेश यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर इसी मोटर सायकल का उपयोग कर थाना खम्हारडीह क्षेत्र से मोबाईल फोन लूट की 02 घटनाओं को अंजाम दिया था। लूट की एक अन्य मोबाईल फोन में आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट