रायपुर

अंबेडकर में क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन यूनिट शुरू
14-Dec-2025 7:57 PM
 अंबेडकर में क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन यूनिट शुरू

यहां एफटीए पेपर के द्वारा खून का नमूना डीएनए जांच के लिए रखी जा सकेगी सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। अम्बेडकर चिकित्सालय के आपात चिकित्सा विभाग में आने वाले मेडिको लीगल (एमएलसी) केस में व्यक्ति या पीडि़त के जांच एवं उपचार के लिए क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी यूनिट की स्थापना हुई। शनिवार को इस यूनिट का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने  किया।

इस अवसर पर  विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, फॉरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा जैन, फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र सोनवानी, डॉ. शिवनारायण मांझी, डॉ. महेंद्र साहू टॉक्सिकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. कमल साहू समेत विभाग के अन्य फैकल्टी मेंबर भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन एण्ड टॉक्सीकोलॉजी  यूनिट मध्यभारत का पहला एवं पूरे देश का बारहवां यूनिट है ।

जहां पर चोट के मामले जो किसी अपराध का संकेत देते हैं उनकी जांच, शराब के सेवन की ब्रीथ एनालाइजऱ द्वारा जांच, नशा का सेवन करने वालों की उनके यूरिन के माध्यम से पुष्टि तथा पोक्सो कानून के अंतर्गत आने वाले अपराधिक मामलों में उम्र बताने की जाँच करने वाला पहला संस्थान होगा।  यह अपराध के जांच और कार्रवाई में सटीक सूचना देने में अहम भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि यह राज्य का ऐसा संस्थान है जहां पर एफटीए पेपर के द्वारा खून का नमूना डीएनए जांच के लिए रखा जायेगा। मेडिको लीगल केस के अंतर्गत किए जाने वाले इन सभी जांचों का सीधा फायदा पुलिस विभाग को एवं  न्यायालय को अपराधिक मामलों के खात्मा करने में होगा।

जांच करने वाले डॉक्टरों की टीम में फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा जैन, फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र सोनवानी (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंस दिल्ली से प्रशिक्षित), डॉ. शिवनारायण मांझी, डॉ. महेंद्र साहू एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. कमल साहू शामिल रहेंगे।

शराब के अलावा इन मादक पदार्थों के सेवन की भी हो सकेगी जांच-1. एम्फ़ैटेमिन 2. बार्बिटुरेट्स 3. बेंजोडायजेपिन 4. कोकीन 5. मारिजुआना 6. मेथैम्फेटामाइन 7. ओपियोड (हेरोइन) 8. फेनसाइक्लिडीन (पीसीपी) 9. मॉर्फिन 10. मेथोडोन 11. एक्सटेसी 12. ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट।


अन्य पोस्ट