रायपुर

हंसिया मारकर पिता की जान लेने वाला बेटा गिरफ्तार
14-Dec-2025 7:57 PM
हंसिया मारकर पिता की जान लेने वाला बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। गोबरा नवापारा में  हंसिया से हमला कर पिता की जान लेने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को  कोढी़पारा डीडी नगर गोबरा नवापारा निवासी संतोष साहू 42 का अपने पुत्र राहुल साहू 21 के साथ  विवाद हुआ था। इस पर पुत्र राहुल साहू द्वारा लोहे की हंसिया से आवेश में आकर प्राणघातक हमला किया था। इसमें संतोष के शरीर में गंभीर चोट लगी थी। जिसे प्राथमिक उपचार  गोबरा नवापारा अस्पताल में कराने उपरांत रेफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर भर्ती किया गया था। उसकी इलाज के दौरान शनिवार को  मृत्यु हो गयी।

 पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर  राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके  अपराध स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त लोहे का हंसिया, घटना के समय पहने जैकेट इसमें खून के धब्बा लगा जैकेट जब्त किया गया। राहुल को जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट