रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर। शनिवार को रायपुर विमानतल पर कोहरे की स्थिति में उड़ानों में होने वाली देरी एवं निलंबन के दौरान होने वाली असुविधा से निपटने हेतु एक पूर्वाभ्यास किया गया। इस अभ्यास के दौरान सभी हितधारकों के साथ समन्वय बैठक हुई, जिसमें सभी एयरलाइंस को विलम्ब की स्थिति में सभी यात्रियों को स्वल्पाहार वितरित करने हेतु कहा गया । सभी रेस्टोरेंट्स वालों को निर्देशित किया गया कि अपने रेस्टोरेंट्स में पर्याप्त मात्र में खाद्य सामग्री रखें, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो । विमानपत्तन निदेशक ने टर्मिनल प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रसाधनों में सफ़ाई की समुचित व्यवस्था हो और पीने के पानी की कोई कमी न हो और चेक इन क्षेत्र, आगमन क्षेत्र और सुरक्षा क्षेत्र में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से कहा गया कि किसी भी अप्रिय स्थिति के दौरान टर्मिनल प्रबंधक की उपस्थिति में यात्रियों का मार्गदर्शन करें ।


