रायपुर

आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप 18 को, 5 दिन चलेगा
13-Dec-2025 7:41 PM
आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप 18 को, 5 दिन चलेगा

एलो-होम्यो, आयुर्वेद में भी जांच इलाज की व्यवस्था - मूणत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। रायपुर पश्चिम विधानसभा में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 से 22 दिसंबर तक शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। रायपुर पश्चिम के  विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कैंप का भव्य उद्घाटन 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इसके साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा,  सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीपक म्हसके जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

मूणत ने कहा कि पांच दिवसीय इस मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच, उपचार और दवाइयों का वितरण किया जाएगा। देश भर के 40 से अधिक अस्पतालों के सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही आयुर्वेद और एलोपैथी सहित विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम परामर्श और इलाज उपलब्ध कराएगी। कैंसर, हार्ट, नेत्र, स्त्री रोग सहित नि:शुल्क जांच और इलाज होगा। दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, हाथ, श्रवण यंत्र और ट्राइसिकल दिए जाएंगे। मूणत ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।


अन्य पोस्ट