रायपुर
शंकर नगर रोड पर 15 दुकानदारों ने नाली पर पक्के पाटे बनाए थे निगम ने तोड़ा
13-Dec-2025 7:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन शिकायत पर शंकर नगर मार्ग में खाना खजाना, इंदिरा फ्लावर्स, अंजार फ्यूल्स आदि दुकानों के समीप छोटे बड़ी नालियों का निरीक्षण किया। जहां जनशिकायत स्थल पर सही मिली। यहां दुकानों के सामने नाली पर बनाये गए पाटों के कारण सफाई व्यवस्था मार्ग में बाधित पायी गयी। इस पर जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी ने तत्काल जेसीबी मशीन से 15 दुकानों के सामने मार्ग पर नाली पर निर्मित पाटों को तोड़ा गया। इसके बाद नाली में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


