रायपुर

कलमबंद हड़ताल के लिए संभाग स्तरीय बैठकें शुरू
13-Dec-2025 7:38 PM
कलमबंद हड़ताल के लिए संभाग स्तरीय बैठकें शुरू

रायपुर, 13 दिसंबर। 110 संगठनों वाले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29-31 दिसंबर तक हड़ताल की तैयारी तेज कर दी गई है। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ ने इंद्रावती भवन में बैठक कर  अपना समर्थन दिया है।

बैठक में संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि आंदोलन की तैयारियों के लिए आज  दुर्ग से संभाग स्तरीय बैठकों का दौर प्रारंभ हो रहा है।

बिलासपुर संभाग-18 दिसंबर, स्थान- बिलासपुर। सरगुजा संभाग-19 दिसंबर, स्थान-सूरजपुर। रायपुर संभाग-20 दिसंबर, स्थान-रायपुर। बस्तर संभाग-21 दिसंबर,  स्थान -दंतेवाड़ा  इन बैठकों में फेडरेशन से संबद्ध सभी प्रांत अध्यक्ष/ महामंत्री,संभाग के समस्त पदाधिकारी, जिला संयोजक/ महासचिव शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट