रायपुर

ई ऑफिस से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी-पेंशनर्स
13-Dec-2025 7:37 PM
ई ऑफिस से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी-पेंशनर्स

रायपुर, 13 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू की है। अब मंत्रालय के सभी विभागों और राज्य के विभिन्न कार्यालयों में अब नस्ती एवं डाक का संपादन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव , कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, टी पी सिंह, बी एस दसमेर,  प्रवीण कुमार त्रिवेदी, आर जी बोहरे, ओ डी शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संप्रति राज्य में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के पेंशनर प्रकरणों के निराकरण हेतु विभागीय कार्यालय और कोषालय में लेटलतीफी और भर्राशाही से बहुत ज्यादा प्रभावित होकर परेशान होते हैं।


अन्य पोस्ट