रायपुर

चोरी की तीन वारदातें, सूने मकान से लाखों के जेवर, नगदी पार्किंग से कार और बाइक पार
11-Dec-2025 7:32 PM
चोरी की तीन वारदातें, सूने मकान से लाखों के जेवर, नगदी पार्किंग से कार और बाइक पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 दिसंबर। राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों डीडी नगर, माना और गोलबाजार थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग चोरी की वारदातें सामने आई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीडी नगर क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ रायपुरा आरडीए कॉलोनी निवासी विरेंद्र कुमार यादव 29 नवंबर को प्रयागराज अपने बीमार फूफा से मिलने गए थे। 6 दिसंबर को लौटकर उन्होंने देखा कि घर का ताला खोलकर कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था, और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।

आलमारी में रखेे सोना-चांदी के जेवर, 65 हजार रुपए नकदी तीन मोबाइल, हाथघड़ी नहीं थे। किसी अज्ञात चोर ने किचन की खिडक़ी से घर में घुस कर वहां चोरी की दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उधर विवेक ने माना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 दिसंबर की रात वे एयरपोर्ट से सवारी छोडक़र जैनम भवन के पास दो लोग उनसे बातचीत करने लगे। बाद में तीनों बनारसी शराब दुकान गए। शराब खरीदने अंदर गए, तो बाहर खड़ी उनकी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी10 जेड डी 0708 जिसे चाबी सहित छोड़ दिया था, उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। कार की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये बताई गई है।

गोलबाजार थाना क्षेत्र में सुमित यदू ने रिपोर्ट दी कि 8 नवंबर को उन्होंने अपनी बाइक सीजी 04एचआर9280 रवि भवन की बेसमेंट पार्किंग में खड़ी की थी।

रात 10 बजे वापस लौटे तो बाइक गायब थी। वाहन की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई गई है। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों पर 303, 305ए 331-4 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट