रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर। गाली गलौज से मना करने पर आक्रोशित युवकों ने घर घुसकर मर्डर करने की धमकी दी। यह घटना कल रात बीरगांव के जागृति नगर में हुई। मोहल्ले के देवकुमार भट्ट और साथी लखन लाल सेन 58 के घर के सामने गाली-गलौच कर रहे थे। यह सुनकर लखन ने मना किया। इस पर वे लोग लखन के घर घुसकर मर्डर करने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर का दरवाजा और टीवी तोड़ दिया। चोटिल अवस्था में लखन ने आधी रात उरला थाने पहुंच धारा 296,351-2,333,324,3-5 का मामला दर्ज कराया।
टिकरापारा के शिवनगर में बुधवार देर रात पुराने विवाद पर बाबी पाल ने मनीष साहू के साथ गाली-गलौच हाथापाई की। विधानसभा थाने के ग्राम टेकारी में कल रात रामगोपाल प्रजापति पास के ईंट भ_े से कुछ लकडिय़ां ले जा रहा था। यह देख शशांक वर्मा,गुलशन साहू ने रामगोपाल के साथ मारपीट कर ईंट से वार किया। घायल ने रात रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर धरसीवां थाने के ग्राम गिरोध में पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में मारपीट तोड़ फोड़ की। पुलिस के अनुसार गिरोध स्थित सामुदायिक भवन के पास बुधवार दोपहर कामता कोसले और कृष्ण कुमार सिन्हा का अपने अपने साथियों के साथ आमना सामना हुआ। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तोड़ फोड़ में बदल गया। कामता कोसले और साथियों ने कृष्ण कुमार सिन्हा के साथ मारपीट कर बाइक में तोड़ फोड़ की। इस पर पहले कामता और फिर कृष्ण कुमार ने थाने में धारा 296,115-2,351-2,324-2 के तहत एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


