रायपुर

इंडिगो संकट लगभग खत्म, एक ही उड़ान रद्द, मुआवजा भी देगा
11-Dec-2025 7:26 PM
इंडिगो संकट लगभग खत्म, एक ही उड़ान रद्द, मुआवजा भी देगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 दिसंबर। इंडिगो संकट लगभग खत्म हो गया है। गुरुवार को केवल एक ही मुंबई फ्लाइट (शाम 5.55बजे) रद्द किए जाने की जानकारी दी गई है।

वहीं फ्लाइटें बंद होने के चलते यात्रियों की परेशानियां कम होने लगी है।इस बीच इंडिगो ने 3,4,5 दिसंबर को रद्द उड़ानों के यात्रियों को 5-10 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

वहीं इंडिगो के इस संकट से रायपुर सेक्टर में एविएशन बिजनेस पर बड़ा असर पड़ा है।एएआई रायपुर ने साप्ताहिक बिजनेस के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक 1-7 दिसंबर तक रायपुर आए 163 विमानों में  22400 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। वहीं 162 वापसी की उड़ान में 22728 यात्री अपने गंतव्य लौटे। जो 11 महीनों के औसत से 8 -9 हजार कम रहे।

 एयरपोर्ट अमला यात्रियों की मदद में सक्रिय

इंडिगो संकट के दौरान विवेकानंद एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अमले ने यात्रियों का ख्याल रखा।  बुजुर्ग पैसेंजर्स के लगेज हैंडलिंग, व्हील चेयर की मदद, पानी बॉटल और बच्चों में चॉकलेट बांटी जा रही है । यह सिलसिला पिछले एक हफ़्ते से चल रहा है ।  अब रायपुर एयरपोर्ट में  हालात सामान्य होने लगे हैं ।

रायपुर एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर किशोर कुमार सहारे ने बताया कि संकट के दौर में रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यालय के निर्देश के आधार पर कई एहतियात उपाय किए गए। रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई सहायता काउंटर खुलवाए। इंडिगो से लगातार संपर्क रखा गया, ताकि पैसेंजर्स को समय समय पर फ्लाइट से संबंधित अपडेट दिए जा सके। इस दौरान सीनियर सिटीजंस, दिव्यांग तथा बच्चों वाले परिवारों की खास तौर पर सहायता की गई। प्रभारी डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के सारे अफसर-कर्मचारी लगातार सक्रिय रहे। संकट के दौरान उपजी परिस्थितियों पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था और अब हालात सामान्य हो गए हैं।


अन्य पोस्ट