रायपुर

राइस मिलों में छापा मार धान जप्ती
10-Dec-2025 5:35 PM
राइस मिलों में छापा मार धान जप्ती

रायपुर, 10 दिसंबर। जिले में धान के अवैध परिवहन, भण्डारण, संग्रहण पर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर  गौरव सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग, मंडी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा राइस मिल्स का निरीक्षण कर और कार्यवाही की । इनमें फर्म सतनाम इंडस्ट्रीज, पारागांव के मिल परिसर में 212.80 क्विंटल धान, फर्म श्रीमोहिनी एग्रोटेक, नवापारा के मिल परिसर में 244.80 क्विंटल धान एवं आदर्श राइस मिल, अभनपुर के मिल परिसर में 68 क्विंटल धान स्टॉक से अधिक पाया गया। निरीक्षण दल ने मंडी अधिनियम के तहत धान जप्त एवं सुपुर्दगी की कार्यवाही की।


अन्य पोस्ट