रायपुर

इंडिगो संकट का सप्ताह पूरा, मंगल को भी चार उड़ानें रद्द
09-Dec-2025 9:26 PM
इंडिगो संकट का सप्ताह पूरा, मंगल को भी चार उड़ानें रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। इंडिगो संकट को आज एक सप्ताह हो गए हैं। मंगलवार को भी  कई उड़ानें रद्द रहीं।

मंगलवार सुबह रायपुर से कोलकाता,मुंबई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ ही मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली चार उड़ानें भी रद्द हुईं। वहीं फ्लाइटें बंद होने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोगों को 9-10 घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है।रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन भी इंडिगो काउंटर से  जानकारी लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।

इससे पहले पिछले चार दिनों में सिर्फ रायपुर से 64 फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं। वहीं पूरे देश में पांच दिनों में 3000 से अधिक उड़ानें रद्द होने का रिकॉर्ड सामने आया है।

कोलकाता से हैदराबाद होकर रायपुर आएंगे

रायपुर से पोर्ट ब्लेयर जा रहे और परेशान एक परिवार ने अपने समाज के वाट्सएप ग्रुप में अपनी दिक्कत शेयर किया। अभी हम लोग बहुत भुगत रहे है 4/12 से पोर्ट ब्लेयर के सफर में है अभी तक हमारी 4 फ्लाइट कैंसल कर के नया डेट दे देता है।

कलकत्ता में हमलोग  को फ्लाइट से उतर जाने बोला नया शेड्यूल में दूसरी फ्लाइट देंगे । हम लोग समझ गए ये फिर हमे धोखा देंगे । हम सभी यात्री बैठे रहे 4 घंटे फ्लाइट में रहे उनको हमे मजबूरी में उसी फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर भेजना पड़ा। 

आज भी रायपुर का शेड्यूल हैदराबाद से कर दिया है।बलांगीर के एक अन्य यात्री ने एयरपोर्ट पर बताया कि वह गोवा जाने निकले थे। रायपुर से फ्लाइट न होने से झारसुगुड़ा होकर जाना पड़ा।  और अब रायपुर आकर अटक गए हैं।

सिविल सोसायटी की नोटिस

सिविल सोसायटी ग्रुप ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है। संगठन ने मांग की है कि कैंसिल हुई उड़ानों के यात्रियों को टिकट की कीमत के दस गुना तक मुआवजा दिया जाए। समूह ने शिकायत प्रधानमंत्री तक भेजते हुए इंडिगो पर 9000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की भी मांग रखी है।

संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होना यात्रियों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। नोटिस में कहा गया है कि यात्रियों को पहले से सूचना नहीं दी गई, कैंसिलेशन का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया जिससे हजारों लोगों को आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ। यात्रा योजनाएं बिगडऩे से लेकर होटल बुकिंग, वैकल्पिक यात्रा खर्च और मेडिकल अपॉइंटमेंट्स तक कई मामलों में यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसे देखते हुए संगठन ने एयरलाइंस को पांच दिनों की समयसीमा देते हुए मुआवजा देने की मांग की है।


अन्य पोस्ट