रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे, और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता की अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह 10 बजे डुंगाजी कॉलोनी निवास से निकलेगी, और मारवाड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे दुर्गा कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक श्रीराम धुप्पड़ के भाई थे।धुप्पड़ करीब 5 दशक सक्रिय राजनीति में रहे। वे अविभाजित मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन के अलग-अलग पदों पर रहे। भूपेश सरकार ने उन्हें आरडीए का अध्यक्ष बनाया था। सुभाष धुप्पड़ के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।


