रायपुर
महंत ने सीएम को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोटे में कमी करने के विरोध में एमबीबीएस छात्रों ने सोमवार रात से आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्रों ने मेकाहारा में मोमबत्ती की रौशनी में पोस्टर प्रदर्शन किया। आज इन छात्रों ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इसके बाद महंत ने सीएम के नाम एक पत्र में लिखा है। आंदोलन के अगले चरण की रूपरेखा कल बनाएंगे।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ उनके समर्थन में आगे आया है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि नियमानुसार सभी राज्यों में 50 प्रतिशत आवश्यक रूप से अखिल भारतीय स्तर की पीजी सीटों का कोटा होता है शेष 50 प्रतिशत राज्य सरकार अपने मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों की पीजी सीटों के लिए सुरक्षित रखती है।
साय सरकार इस नये फैसले से प्रदेश के उन छात्रो को नुकसान हो गया, जो अपने ही राज्य में एमबीबीएस के बाद पीजी करना चाहते है। अब छत्तीसगढ़ के छात्रो को 50 प्रतिशत बजाय मात्र 25 प्रतिशत ही मिलेगा तथा केन्द्र का कोटा 50 से बढ़ाकर 75 हो गया।डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था किसी राज्य में नहीं है कि वहां पर राज्य का कोटा 25 हो तथा केन्द्र का 75 प्रतिशत हो। भाजपा सरकार का यह निर्णय छत्तीसगढ़ विरोधी है। कांग्रेस सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। सरकार अपने इस गलत निर्णय का विरोध करें।


