रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद लभांडी रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
मृतक की पहचान राजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायपुर के चंडी नगर, खम्हारडीह में किराए पर रहकर वेल्डिंग का काम करता था। उसकी पत्नी का नाम रेखा गुप्ता था। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र ने घर में पत्नी की हत्या करने के बाद देर रात घर से निकलकर लभांडी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा—मैं अपनी बीवी और बच्चों के बिना नहीं रह सकता, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। साथ ही उसने यह भी लिखा कि उसकी और उसकी पत्नी की मौत के बाद दोनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया जाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।


