रायपुर
गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धुमाल संचालकों ने शादी सीजन में कार्रवाई रोकने की मांग
09-Dec-2025 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
रायपुर, 9 दिसम्बर। शादी,बारात और अन्य सामारोह के दौरान डीजे और धुमाल की गाडिय़ों पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर धुमाल कल्याण संघ ने गृह मंत्री को ज्ञापन सौपा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ के सभी धुमाल पार्टी के संचालक बढ़ते ट्राफिक चालान से परेशान है। लगातार ई-चालानी कार्रवाई से इसका सीधा असर उनके रोजगार पर पड़ रहा है। संघ ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि इस चालान की प्रक्रिया को बंद की जाए। धुमाल गाड़ी पर मॉडिफाई करने के लिए आरटीओ से अनुमति दी जाए। चौक-चौराहे से निकलने के लिए नो एंट्री से हटाकर अनुमति दी जाए। धुमाल वालों के लिए ऐसा नियम निकाला जाए जिससे सालाना गाडिय़ों की अलग से परमिट की व्यवस्था की जाए। ताकि काम करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो पाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


