रायपुर

कैग की ईमानदारी से जनता का भरोसा मजबूत होगा-डेका
08-Dec-2025 6:25 PM
कैग की ईमानदारी से जनता का भरोसा मजबूत होगा-डेका

ऑडिट पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसम्बर। राज्यपाल  रमेन डेका आज प्रधान महालेखाकार कार्यालय में ऑडिट पखवाड़ा 25 के समापन समारोह में शामिल हुए। इसका उद्घाटन  स्पीकर रमन सिंह ने किया था।

इस मौके श्री डेका ने  कहा कि लेखा परीक्षा केवल सरकारी व्यय और राजस्व की जांच तक सीमित नहीं है, यह प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन, और जनसेवा में उत्तरदायित्व का एक सशक्त माध्यम है। हमारे लोकतांत्रिक ढांचे मेें भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की डिजिटल प्रशासन के दौर में कैग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। यह संस्था केवल कमियों को उजागर नहीं करती बल्कि प्रशासनिक सुधार, नवाचार एवं पारदर्शिता को प्रोत्साहित करती है।  यह न केवल सरकारी कार्यों में वित्तीय अनुशासन लाने का कार्य करता है, बल्कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने का महत्वपूर्ण दायित्व भी निभाता है। इस विभाग के अधिकारियों की निष्पक्षता और कर्मठता ने इसे एक सशक्त संस्थान के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने  विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि  आपकी मेहनत और ईमानदारी से ही जनता का भरोसा और मजबूत होगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधान महालेखाकार  यशवंत कुमार, आभार प्रदर्शन महालेखाकार (लेखा परीक्षा)  मोहम्मद फैजान ने किया। कार्यक्रम में महालेखाकार कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट