रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,8 दिसम्बर। गोवर्धन नगर, गोंदवारा की रहने वाली ममता निषाद ने अपने पति देवेंद्र निषाद पर दहेज की मांग, प्रताडऩा, मारपीट, चरित्र पर संदेह और दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप लगा है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक ममता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में सामाजिक रीति-रिवाज से भिलाई निवासी देवेंद्र निषाद से हुआ था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष कम दहेज मिलने की बात को लेकर ताने देना और अपमानित करना शुरू कर दिया गया। पति उससे सोने की चैन, आईफोन व 25 लाख रुपये की मांग करता था।
पति के दूसरे शहर में ट्रांसफर के दौरान बैंगलोर, कोलकाता और भिलाई में भी उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज, चरित्र पर संदेह करता था। इतना ही नहीं पति का दूसरी महिला से संबंध होने की बात भी सामने आई है। विरोध करने पर पति उससे मारपीट करता था, जिसकी जानकारी देने पर सास-ससुर भी उसे ही दोषी ठहराते थे।
इसी दौरान उसके 9 साल के बेटा का कैंसर मरीज होने से मृत्यु हो गई। बेटे के निधन के बाद भी अत्याचार बढ़ गया। कहता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा।
रायपुर के देवपुरी स्थित किराए के फ्लैट में रहने के दौरान भी प्रताडऩा जारी रही। पति देर रात तक अन्य महिलाओं से फोन पर बात करता, विरोध करने पर मारपीट करता और उसे घर से बाहर निकालने की धमकी देता था।
पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना रायपुर ने काउंसलिंग करवाई, जो असफल रही। इसके बाद पुलिस ने पति देवेंद्र निषाद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट, धमकी और उत्पीडऩ से संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


